युवाओं को भड़काने को चलाया जा रहा ‘नकल जिहाद’
देहरादून (CNE रिपोर्टर): उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपरलीक प्रकरण ने राज्य की राजनीति और युवाओं में गहरी हलचल पैदा कर दी है। बेरोजगार युवाओं के आक्रोश और सड़कों पर प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान जारी किया है। सीएम धामी ने साफ शब्दों में कहा कि “नकल माफियाओं को हम मिट्टी में मिलाकर ही दम लेंगे।”
UKSSSC पेपरलीक मामले पर राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आज एक बड़ा बयान दिय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की छवि धूमिल करने और युवाओं को भड़काने के लिए एक सुनियोजित “नकल जिहाद” चलाया जा रहा है, जिसके पुख्ता सबूत सरकार के पास मौजूद हैं।
ज्ञात रहे कि UKSSSC पेपरलीक घोटाले के बाद से ही राज्यभर के युवा आंदोलनरत हैं। देहरादून के परेड ग्राउंड में लगातार धरना-प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। मुलाकात में सीएम ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का आश्वासन दिया।
धामी ने कहा कि 25,000 से अधिक पदों पर अब तक पूरी तरह पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है, लेकिन कुछ लोगों को सरकार की यह सख्ती रास नहीं आ रही है। धामी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा,
“जब तक नकल माफियाओं को मिट्टी में नहीं मिला दिया जाएगा, तब तक हमारी सरकार चैन से नहीं बैठेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की धांधली की गुंजाइश नहीं बचेगी।
✅ भ्रष्टाचार और जिहादी तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने सिर्फ नकल माफियाओं पर ही नहीं, बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों और जिहादी ताकतों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
धामी ने साफ किया कि देवभूमि की जमीन पर जिहादी रंग-बिरंगी चादर डालकर कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार ने मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय ले लिया है, जिसका असर अगले वर्ष से दिखाई देगा।
बता दें कि UKSSSC पेपरलीक प्रकरण के मुख्य आरोपी खालिद मलिक को गत दिवस पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसकी बहन साबिया पहले ही सलाखों के पीछे है। पुलिस अन्य संदिग्धों से भी सख्ती से पूछताछ कर रही है।
✅ भाजपा कार्यशाला से जुड़ा बड़ा संदेश
सीएम धामी ने यह बयान भाजपा की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला के दौरान दिया। देहरादून में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य एजेंडा 2027 का मिशन हैट्रिक और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना था। इस कार्यक्रम में भाजपा के शीर्ष नेता बीएल संतोष, दुष्यंत कुमार गौतम, रेखा वर्मा, महेंद्र भट्ट और अजय सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी उल्लेखनीय है कि UKSSSC पेपरलीक प्रकरण ने जहां युवाओं के भविष्य को सवालों में खड़ा किया है, वहीं मुख्यमंत्री धामी का यह बयान प्रदेश की राजनीति को और गरमा रहा है। धामी सरकार ने नकल माफियाओं पर सीधा वार कर यह साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार और नकल पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा।

