HomeBreaking NewsUKPSC ने लिया बड़ा फैसला, 2 भर्ती परीक्षाओं की तारीख व प्रश्नपत्र...

UKPSC ने लिया बड़ा फैसला, 2 भर्ती परीक्षाओं की तारीख व प्रश्नपत्र में बदलाव

देहरादून| पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक मामले के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने मंगलवार को आयोग की विशेष बैठक ली। बैठक में आगामी परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत एवं गहन विचार-विमर्श कर बड़ा फैसला लिया गया है।

आयोग ने 22 जनवरी को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा की तिथि बदलकर 9 अप्रैल कर दी है। वहीं 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि बदलकर 23 फरवरी से 26 फरवरी कर दी है। इसके साथ ही प्रश्न बैंक लीक होने के बाद दोनों परीक्षाओं के लिए अब नए प्रश्न पत्र तैयार किए जायेंगे। अभ्यर्थी लगातार इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में आयोग ने पत्र जारी किया है।

➡️ लेखपाल / राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा 2022 वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं पीसीएस मुख्य परीक्षा – 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा। इसके दृष्टिगत दिनांक 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाने वाली वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 एवं दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा।

➡️ आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में इस हेतु आवश्यक संशोधन करते हुए अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। डॉ. कुमार द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है। इस हेतु परीक्षाओं को निष्पक्षता एवं उत्कृष्टता के साथ एवं उनके समग्र संचालन से सम्बन्धित विभिन्न प्रक्रियाओं को निर्विघ्नतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं।

उत्तराखंड : UKPSC ने फारेस्ट गार्ड भर्ती में किया बड़ा बदलाव…

सावधान❗ इस एक्सप्रेसवे पर बाइक-स्कूटर चलाने पर कटेगा 20000 रुपये का चालान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub