UKPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UKPSC Exam Calendar | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, ये भर्ती परीक्षाएं अप्रैल महीने से शुरू होकर…

UKPSC Exam Calendar | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, ये भर्ती परीक्षाएं अप्रैल महीने से शुरू होकर दिसम्बर 2024 तक चलेंगी। Exam Calendar को आप UKPSC की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर देख सकते है।

14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर नीचे देखें

1- प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह-ग) परीक्षा-2023
2- औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023
3- प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023

4- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-2023
5- उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024
6- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) परीक्षा-2023

7- प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा.इ.का./रा.बा.इ.का. सीमित विभागीय परीक्षा-2024
8- अन्वेषक कम संगणक/सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023
9- सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा -2023

10- अपर निजी सचिव परीक्षा-2024
11- उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2024
12- ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-‘ख’) परीक्षा-2024

13- उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना),गुल्मनायक पुरूष (पीएसी/आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024
14- पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024

UKPSC Exam Calendar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *