देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के सभी विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करने वाला है। रिजल्ट जारी करने के लिए महकमे में कवायद तेज हो गयी है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक
9वीं व 11वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट तैयार होगा। बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 छात्र शामिल होने थे, जबकि इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्रों को परीक्षा देनी थी। मार्च-अप्रैल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालय परिषद ने परीक्षा रद्द कर दी थी। 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।
छात्र 10वीं और 12वीं का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट- uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in ऑनलाइन देख सकते हैं। परीक्षा के लिए अधिसूचना बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर ही जारी की जाएगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈