HomeUttarakhandAlmoraBIG BREAKING ALMORA: 90 हजार रुपये की स्मैक के साथ ताकुला में...

BIG BREAKING ALMORA: 90 हजार रुपये की स्मैक के साथ ताकुला में दबोचे दो युवक, नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने ताकुला में दो युवकों को 90 हजार रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक उसी क्षेत्र के निवासी हैं, जो कहीं से स्मैक खरीदकर लाए और स्थानीय युवकों को बेचने के फिराक में थे, कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ताकुला पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र रिंग्वाल द्वारा सार्कोट स्कूल ताकुला के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर सैरवले बीट कार संख्या यूके 04 यू 3905 को चैक किया। गहनता से चेक करने पर इस कार में सवार पवन जोशी पुत्र स्व. रमेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम अमखोली, पो—ताकुला, अल्मोड़ा तथा जगदीश चन्द्र लोहनी पुत्र स्व. जीवन चन्द्र लोहनी, निवासी ग्राम झारकोट, पोस्ट—ताकुला, थाना सोमेश्वर के कब्जे से 08.39 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यहां शादी के महज 12 दिन बाद दुल्हन की कोरोना से मौत, दूल्हे की स्थिति भी गम्भीर, महामारी ने छीन ली खुशियां, पढ़िये पूरी ख़बर…

जिसकी कीमत 90,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में प्रभारी चौकी ताकुला सुरेन्द्र रिंग्वाल ने बताया कि उक्त दोनों युवक स्मैक खरीदकर ला रहे थे, जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में थे। सार्कोट स्कूल के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने चेकिंग की। दोनों के खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा-8/21, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र रिंग्वाल के साथ हेड कानि. उमेश लोहनी व कानि. भूपेन्द्र कुमार शामिल थे।

Big Breaking : महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का हल्द्वानी में निधन

BIG BREAKING ALMORA: 90 हजार रुपये की स्मैक के साथ ताकुला में दबोचे दो युवक, नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

आवश्यक सूचना : नैनीताल पुलिस के Facebook page में जाइये, यहां चल रहा लंग्स एक्सपर्ट डॉ. गौरव सिंघल और मनोचिकित्सक डॉ. युवराज का लाइव प्रसारण

Breaking : खुल गया अतिवृष्टि के बाद बंद हुआ अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, रात भर चला अभियान, कई जेसीबी मशीनें हो गई खराब, देर रात तक जमी रही प्रशासन की टीम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments