नैनीताल समाचार | नैनीताल के मल्लीताल में स्थित चार्टन लॉज इलाके में आज शनिवार को दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आकर भरभराकर गिर गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते मकान को खाली करवा लिया गया था।
भूस्खलन से मकान गिरने के बाद आसपास बने मकानों में भी दरारें आ गई हैं और मकान टेढ़े हो गए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इस भूस्खलन का एक कारण क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी माना जा रहा है, जिसमें जेसीबी समेत भारी भरकम ड्रिलर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।
बीडी पांडे परिसर भूमि से हटाया जा रहा अतिक्रमण
बता दें कि बीडी पांडे जिला अस्पताल की करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया था जिसे हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है। नैनीताल में बीडी पांडे परिसर की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले कई दिनों से जेसीबी की मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों में डर था कि कहीं भारी भरकम मशीनों के अतिक्रमण हटाने के कारण ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन जैसा कोई बुरा प्रभाव न पड़ जाए। जो आज सही साबित हुआ।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया…
वहीं इस मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि भवन अवैध रूप से बना हुआ था। बताया गया है कि इसे सील भी किया गया था। इसके आधार में भी कुछ नहीं है। घर में कॉलम-बीम भी नहीं थे। इसके नीचे की मिट्टी की भी काफी कमजोर है। भवन में पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं था। पिछले दिनों से काफी बारिश भी हो रही थी। एसडीएम ने दावा किया कि इधर इसमें नया निर्माण भी हुआ था। संभवतया इसी कारण भार पड़ने की वजह से भवन ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद इसके आसपास के चार-पांच घरों को खाली कराया जा रहा है।