Almora Breaking: 05.92 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर धरे

मोटरसाइकिल में सवार होकर निकले थे स्मैक बेचने
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करने के लिए जिले में एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर पुलिस लगातार नशे के तस्करों पर पैनी निगाह गढ़ाये हुए है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान गत रात्रि संयुक्त टीम ने यहां 05.92 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को दबोच लिया। दोनों एक मोटरसाइकिल में स्मैक तस्करी को निकले थे। ये दोनों ही उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी हैं।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने गत रात्रि चेकिंग के दौरान सिकुड़ा बैण्ड एनटीडी तिराहे के पास मोटर साइकिल संख्या यूपी 25 डीक्यू 2085 में सवार सुरेश पाल पुत्र पूरन लाल, निवासी ग्राम गुडवारा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, यूपी के कब्जे से 13.20 ग्राम और दूसरे व्यक्ति भूपेन्द्र कुमार पुत्र पूरन लाल, निवासी ग्राम कैथोला बेनीराम, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली, यूपी के कब्जे से 46 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी मोटर साइकिल सीज कर ली गई और उनके खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया।
बरामद स्मैक की कीमत 05.92 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उनका लक्ष्य बरेली से स्मैक लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचना और आर्थिक लाभ अर्जित करना था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल भूपेन्द्र पाल, मनमोहन सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, राकेश भट्ट आदि शामिल रहे।