काशीपुर। काशीपुर-मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बीती रात्रि गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। उसमें गैस का दबाव काफी होता है। इस दौरान दोनों मजदूर टैंक पर चढ़ कर काम करने लगे, कि तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच है। बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे।
रामनगर ब्रेकिंग : कॉर्बेट पार्क से बगीचे में आए हाथी की करंट लगने से मौत