बागेश्वर। ब्लॉक के जौलकांडे गांव में शुक्रवार की सायं दो गुलदारों के आबादी के बीच अजाने से गांव में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार लगभग 8 बजे जौल कांडे के ढूंगाधारा तोक में नंदा बल्लभ लोहुमी के आवास के आंगन में दो गुलदार दिखाई दिए। जिन्हें उनके परिजनों ने देखा तो ग्रामीणों को शोर करके गांव में गुलदारों के घुस आने की जानकारी दी। बाद गुलदार भाग गए। ग्रामीणों ने गांव में घुस रहे गुलदारों को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।