युवती संदिग्ध हालातों में लापता

उत्तराखंड ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियां लापता, गुमशुदगी दर्ज

सीएनई रिपोर्टर

अलग—अलग मामलों में दो युवतियां लापता हो गई है। एक लड़की चाउ​मीन खाने निकली थी, जबकि दूसरी कोचिंग सेंटर जाने की बात कह घर से निकली और वापस नहीं आई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना हरिद्वार कोतवाली अंतर्गत खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। यहां एक नाबालिग के पिता ने एक युवक के खिलाफ उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद खड़खड़ी चौकी पुलिस ने ढूंढ—खोज शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तह​रीर में पिता ने कहा है कि उसकी 15 साल की बेटी चाउमीन खाने के लिए घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।

उन्हें बाद में यह पता चला कि रमाकांत निवासी पावनधाम उनकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करके युवती को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

दूसरी वारदात काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के नीजड़ा फार्म, सैनिक कालोनी में हुई है। एक युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि उसकी 19 साल की बहन बीते 13 अप्रैल को घर से लापता है। वह कटोराताल में कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Posted

in

, , ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *