सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद की दो बालिकाओं का चयन नेशनल फुटबॉल गेम के लिए हुआ है। जो आगामी 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक जयपुर में खेली जाएगी।
बागनाथ फुटबॉल क्लब एंड एकेडमी बागेश्वर ने कोच नीरज पांडेय ने बताया कि एकेडमी की फुटबॉल खिलाडी मुस्कान धपोला, कोमल खडाई का चयन 29 वीं सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चेम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम से हुआ है. यह प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर मे 6 से 10 अक्टुबर तक आयोजित होगी।