सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अवैध खनन सामग्री को परिवहन करते पकड़े जाने पर दन्या थाना अंतर्गत पुलिस ने दो डम्पर सीज कर लिये। थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी ने दन्या क्षेत्रान्तर्गत डंपर संख्या यूके 04 सीबी 3596 तथा वाहन संख्या यूके 04 सीबी 1503 को चेक किया, तो पता चला कि चालक के पास वैध कागजात नहीं हैं और वाहन में अवैध खनन सामग्री परिवहन की जा रही है। इस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों डंपरों को सीज कर कर लिया। इनमें चालक रमेश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त, निवासी सुयालबाड़ी नैनीताल तथा राकेश नाथ पुत्र चंदन नाथ, निवासी ग्राम सिरौला, दन्या अल्मोड़ा के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने अवैध खनन के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी भनोली को रिपोर्ट प्रेषित की है।
ALMORA NEWS: अवैध खनन सामग्री परिवहन करते दो डंपर सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअवैध खनन सामग्री को परिवहन करते पकड़े जाने पर दन्या थाना अंतर्गत पुलिस ने दो डम्पर सीज कर लिये। थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी…