सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 98 नये केस आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में जिले में 933 एक्टिव केस हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 1141 सैंपल भेजे गये। अब तक जिले से कुल 79,339 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 3101 मामले पॉजिटिव आए। पॉजिटिव केसों में से 2137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 933 संक्रमित मरीजों में से 97 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, जबकि 836 घर में आईसोलशन में हैं और 32 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज 63 मरीज डिस्चार्ज किये गये है तथा 2 संक्रमितों मौत हो गई।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम