AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: जीआईसी हवालबाग में कल से दो दिनी कार्यशाला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
निकटवर्ती हवालबाग ब्लाक अंतर्गत उत्तराखंड विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज हवालबाग (अल्मोड़ा) द्वारा कल यानी 06 दिसंबर 2022 से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय है— ‘जल स्रोतों के पुनर्जनन व गुणवत्ता संवर्धन में विद्यार्थियों व समुदाय की भूमिका’। इसमें क्षेत्र के उडियारी नौले के पुनर्जनन एवं गुणवत्ता संवर्धन पर भी मंथन होगा।
उक्त जानकारी कार्यशाला के कोर्डिनेटर डा. कपिल नयाल ने दी है। उन्होंने बताया कि 6 व 7 दिसंबर 2022 को राजकीय इंटर कालेज हवालबाग, अल्मोड़ा में चलने वाली इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रो. जेएस रावत होंगे।