लाहुरघाटी के हड़बाड में दो दिनी सांस्कृतिक महोत्सव शुरू
विधायक सुरेश गड़िया ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। हमारी संस्कृति, हमारी पहचान, हमारी संस्कृति, हमारा अभिमान कार्यक्रम के तहत लाहुरघाटी के हड़बाड में दो दिवसीय लाहुरघाटी सांस्कृतिक महोत्सव शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि महोत्सव प्रतिभाओं केा आगे लाने का बेहतर मंच है। इसमें हर प्रतिभा को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। उसे पहचान कर आगे बढ़ाने में सभी अपनी भूमिका निभाएं।
विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति में प्रतिभा छिपी रहती है। उसे पहचाकर आगे बढ़ाने का काम समाज करता है। इस तरह के महोत्व लोगों की कला को आगे लाने का काम करते हैं। आयोजनों में हमें अपनी लोक कलाओं, लोक गीतों, पारंपरिक वेशभूषा और हस्तशिल्प का अनूठा संगम देखने को मिलता है। विधायक के समाने लोगों ने बचे गांव में सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की।
विधायक ने कहा कि लाहुरघाटी में संचार, सड़क, पानी व स्कूल के मुद्दे लगातार पूरे हो रहे हैं। उन्होंने समिति को अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेश फर्त्यल आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश, उमेद सिंह होलरिया, संरक्षक सुभाष चंद्र होलरिया, कैलाश परिहार, पूनम परिहार, ग्राम प्रधान जाख कृष्ण परिहार, मनोज होलरिया, जगदीश गड़िया आदि मौजूद रहे।