Uttar Pradesh

ब्रेकिंग न्यूज : दो चचेरी बहनें हुई एक दूजे की, शिव मंदिर में रचाई शादी, पहली ग्रेजुएट तो दूसरी इंटर में

रांची। झारखंड के कोडरमा जिले की रहने वाली दो चचेरी बहनें आपस में विवाह बंधन में बंध गईं हैं। दोनों बहने बालिग हैं और उन्होंने अपने गांव के शिवमंदिर में जिला का पहला लेस्बियन विवाह किया।
प्रदेश की राजधानी से 160 किमी दूर कोडरमा जिले का झुमरी तलैया कस्बा कभी विविध भारती आकाशवाणी केंद्र पर पसंदीदा गीतों के लिए सर्वाधिक फरमाइशें भेजने के लिए चर्चा में आया था आज इसी कस्बे का नाम एक बार फिर चर्चा में हैं। यहां की दो चचेरी बहनों ने कुछ साल लीव इन में रहने के बाद विवाह रचा लिया। लेकिन अब वे झुमरी तलैया छोड़ देना चाहती हैं। उनका कहना है कि वे शहर से बाहर जाएंगी तब ही विवाह के बाद पैदा हुई उनकी समस्याएं समाप्त हो सकती है। वे कहती है कि वे जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहेंगी और वे यह भी अच्छी तरह से जानती हैं कि समलैंगिक विवाह अब भारत में अपराध नहीं है।

इनमें से एक युवती उम्र 24 वर्ष है तो दूसरी की 20 वर्ष। बड़ी युवती ग्रेजुएशन किए हुए है तो छोटी इंटर की पढ़ाई पूरी कर चुकी है।
उनका कहना है कि चाहे जितनी भी मुश्किल आ जाए, वे हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लेस्बियन कपल कहलाने में किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार वालों को बताए बिना ही दोनों युवतियां लिव इन में रह रही थीं। 8 नवंबर 2020 को कपल ने कोडरमा के झुमरी तिलैया के एक शिव मंदिर में शादी की। यह कोडरमा जिले में समलैंगिक शादी का यह पहला मामला है।

ऐसी भी क्या दुश्मनी : दूल्हे के चाचा ने अलग से कार्ड छपवा कर बुला दिए सैकड़ों मेहमान, शादी में डाल दिया पंगा, मामला पहुंचा रामनगर कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती