सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिले के मुनस्यारी थाना अंतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, एसओजी प्रभारी प्रताप सिंह नेगी एवं थानाध्यक्ष मुनस्यारी आसिफ खान की संयुक्त कार्रवाई के तहत चेकिंग की गई, तो बस्ती, थल रोड में सुबह दो व्यक्तियों के कब्जे से 2 थैलियों में 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस बरामद करते हुए दोनों आरोपियों कुन्दन सिंह पुत्र दुर्गा सिंह व महेश सिंह उर्फ मनोज पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों ही ग्राम-साना, पोस्ट रिंगू, मुनस्यारी, जिला—पिथौरागढ़ के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ थाना मुनस्यारी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में जिले में मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ‘आपरेशन उदय’ चल रहा है। इसी के तहत चेकिंग कर तस्करों को पकड़ा जा रहा है। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ रमेश तनवार, एसओजी प्रभारी प्रताप सिंह नेगी, थानाध्यक्ष मुनस्यारी आसिफ खान, कांस्टेबिल अनिल मर्तोलिया, संजय सिंह, प्रेम प्रकाश, दीपक पन्त, दिनेश चन्द्र कुन्दन सिंह शामिल रहे।
पिथौरागढ़ न्यूज: चरस की तस्करी करते दो दबोचे, 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़जिले के मुनस्यारी थाना अंतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद…