HomeAccidentदो कारों की भिड़ंत; बाइक सवार दो युवकों की मौत

दो कारों की भिड़ंत; बाइक सवार दो युवकों की मौत

UP News | गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा के सामने दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार पहिया वाहन में सावार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। दोनों मृतक पीपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Ad Ad

थानाध्यक्ष खजनी अर्चना सिंह ने बताया है कि निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा से पहले, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही कार और प्रयागराज महाकुंभ जा रहे वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी। दोनों वाहनों में सवार लोग कुछ समझ पाते, इसी दौरान उत्तर दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार कार में पीछे से जा भिड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक एक्सप्रेस वे पर फुटबॉल की तरह उछलते हुए दूर जा गिरे। लेकिन, आवाज इतनी भीषण थी कि लोगों को आभास हो गया कि कोई हादसा हो गया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर अर्चना सिंह हमराह पुलिस के साथ चंद समय पर मौके पर पहुंच गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्टिका में सवार सात लोगों में से तीन महिलाएं घायल हो गई। जबकि नेक्सान चारपहिया में सवार लोगों में किसी को चोट नहीं आई है। पीछे भिड़े बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अवधेश (48 वर्ष) और धनेश जायसवाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों गोरखपुर के निवासी हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों और पीपीगंज थाने को दे दी गयी है। वहीं, अर्टिका में सवार घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है।

ट्रैवलर 120 की स्पीड से खड़ी बस से टकराई, मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड : पेशे से दर्जी, 25 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments