Bageshwar Breaking: एक किलो से अधिक चरस के साथ दो दबोचे

—भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने घेर लिया
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
पुलिस ने 1.215 किलोग्राम चरस के साथ दो लोगों को दबोचा है। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस उन्हें घेर लिया।
बैजनाथ और डंगोली पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने डंगोली पुलिस चौकी से लगभग 5 मीटर बैजनाथ की तरफ गलई फिल्ड के समीप संदिग्ध सुंदर राम पुत्र बची राम निवासी ओखलधार, कपकोट की मोटर साइकिल संख्या यूके 04एम-3650 को रोका। पुलिस ने पूछताछ शुरू की और वाहन चालक सुंदर राम और पीछे बैठे झणकोट, कपकोट निवासी अर्जुन कुमार पुत्र हयात राम भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों को घेर लिया। सुंदर राम से 608 ग्राम और अर्जुन कुमार से 607 ग्राम अवैध चरस बरामद की।
सीओ विपिन चंद्र पंत और अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में दोनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि दोनों आरोपितों से 1.215 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। टीम में कांस्टेबल कैलाश गोस्वामी, मुरलीधर पांडे, प्रकाश नेगी, एचसीपी चंद्र प्रकाश बवाड़ी आदि शामिल थे।