सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की चौखुटिया थाना पुलिस ने लूट एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ गत 26 अक्टूबर 2022 को थाना चौखुटिया में धारा 394, 323, 504 आईपीसी 3(1)(द)(ध) अनुसूचित एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम हुआ था।
थाना चौखुटिया पुलिस ने आरोप में फंसे गजेन्द्र सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत, निवासी आदिग्राम कणोनिया, थाना चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा तथा महेन्द्र सिंह रावत उर्फ मोनू रावत पुत्र नरेन्द्र सिंह रावत उर्फ नन्दन सिंह रावत निवासी ग्राम चमड़गांव आदिग्राम कणोलिया थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मासी राहुल राठी व राजेन्द्र गोस्वामी शामिल रहे।