ANI Twitter Handle Blocked /ANI का ट्विटर अकाउंट लॉक | Twitter ने देश की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसियों में एक ANI (Asian News International) के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया है। एएनआई (ANI) की एडिटर इन चीफ स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ANI का ट्विटर अकाउंट लॉक
बता दें कि ट्विटर ने एएनआई के अकाउंट को लॉक करने के पीछे बेहद दिलचस्प दलील दी है। दरअसल, ट्विटर का कहना है कि 13 साल से कम उम्र होने की वजह से अकाउंट को लॉक किया गया है। स्मिता प्रकाश ने यह टिप्पणी दी। बता दें कि ट्विटर का अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है। प्रोफाइल खोलने पर This account doesn’t exist का मैसेज दिखाई दे रहा है।
स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर जानकारी दी
ट्विटर हैंडल ब्लॉक होने को लेकर ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया है। स्मिता प्रकाश ने लिखा कि ANI को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है। देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है। ट्विटर ने ये मेल भेजा है, जिसमें लिखा है कि ANI की उम्र 13 साल से कम उम्र है। स्मिता प्रकाश ने लिखा कि पहले हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया। उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब अकाउंट लॉक कर दिया गया।
ट्विटर ने एएनआई को ब्लॉक करते हुए इसकी वजह बताई है। ट्विटर ने ANI को भेजे गए नोटिस में लिखा कि ट्विटर अकाउंट को बनाने के लिए कम से कम 13 साल की उम्र होनी चाहिए। ये ट्विटर उम्र संबंधी ज़रूरतों को पूरा नहीं करता है। Twitter ने कहा कि इसलिए ट्विटर हैंडल ब्लॉक किया जा रहा है। और अकाउंट को ट्विटर से हटाया जा रहा है। अगर आपको लगता है कि ये सही नहीं है, वो हमसे संपर्क करें।
बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई के दुनियाभर में 100 से अधिक ब्यूरो हैं। न्यूज एजेंसी रोजाना होने वाली घटनाओं से जुड़ी खबरें, वीडियो मीडिया संस्थानों को उपलब्ध करवाती है। ट्विटर अकाउंट के जरिए एएनआई ब्रेकिंग न्यूज, वीडियोज आदि ट्वीट करता है और इसके हवाले से ज्यादातर मीडिया संस्थान खबरें चलाते हैं।
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनने के लिए स्कूलों में संडे की छुट्टी कैंसिल