NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : राज्य के सभी जिलों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा – शेर सिंह गडिया


हल्द्वानी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से विकास की जो योजनायें संचालित की जा रही है उनसे आम एवं गरीब आदमी की जिन्दगी संवारी जा सकती है। यह विचार उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गडिया ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय के अन्तर्गत अनेक ऐसी योजनायें है। जिसका लाभ देकर हम आम गरीब आदमी को विकास की धारा में जोड़ते हुए उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर सकते है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते विकास कार्यों में गतिरोध हुआ है, लेकिन अब स्थिति बेहतर है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की योजनाओं को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत वर्चुवल माध्यम से ही समीक्षा की जा रही है लेकिन अब ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक ब्लाक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समितियां बनाई जा रही है। इस समिति में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा नामित सदस्य बीस सूत्रीय कार्यक्रमों का सत्यापन करेगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद स्तर पर उनके द्वारा बैठकें आयोजित कर बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सभी मदों की गहन समीक्षा की जायेगी।

गडिया ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण, लघु सिचाई, मनरेगा, अनुसूचित जनजाति विकास, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत गांवो को सडक से जोडने की योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने तथा स्वरोजगार से जोडने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आगे लाया जायेगा।

गडिया ने बताया कि पिछले सितम्बर माह तक बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में जनपद अल्मोड़ा 82.63 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर प्रथम स्थान पर जबकि जनपद नैनीताल 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर दूसरे स्थान पर तथा रूद्रप्रयाग 75.91 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर तीसरे स्थान पर आंका गया है। उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल में अठारह मदों में ए श्रेणी दो मदों में बी श्रेणी तीन मदों में डी श्रेणी प्राप्त की। प्रथम बार जनपद पहुचने पर दर्जा मंत्री प्रकाश चन्द्र हर्बोला, पूर्व दर्जा मंत्री डा. अनिल कपूर डब्बू के अलावा आनन्द बल्लभ पाण्डे, राजेन्द्र सिंह जीना, गोविन्द टाकुली, विनीत अग्रवाल, मधुसूदन जोशी, संजय दुम्का तथा मुकुल आदि ने बुके देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती