हरिद्वार। उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने कछुए के पके हुए मीट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह इस मांस को हरिद्वार में बेचने के लिए लाने का प्रयास कर रहा था और चिड़ियापुर में बस का इंतजार करते हुए वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया।
मिली जानकारी के अुनसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक शख्स आज कछुए का मांस बेचने के लिए लाएगा और सात बजे चिड़ियापुर में मिलेगा। चूंकि चिड़ियापुर उत्तराखंड व यूपी का सीमावर्ती इलाका है। वन विभाग की टीम मौके पर जा डटी। सात बजे एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग का थैला लेकर पहुंचा। जब उसके सामने वन विभाग की टीम पड़ी तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर टीम ने उसका पीछा करके दबोच लिया। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम अमीन बताया वह पथरी का रहने वाला है और पेशे से सपेरा है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें पका हुआ मांस बरामद हुआ। अमीन ने बताया कि यह मांस कछुए का है और वह इसे हरिद्वार में बेचने के लिए ला रहा था।
वन विभाग की टीम में उपराजिक प्रभारी वन सुरक्षा बल अजय त्यागी, रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी,चिड़ियापुर के वन दरोगा सुंदरलाल, वन सुरक्षाबल के वन दरोगा केदारनाथ, रेस्कूय टीम के जितेंद्र, प्रवेश कुमार,अरशद, सुदर्शन और वन आरक्षी चिड़ियापुर के आरक्षी धीरज सिंह राणा शामिल थे।
ब्रेकिंग न्यूज : कछुए के पके मांस के साथ एक गिरफ्तार
हरिद्वार। उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने कछुए के पके हुए मीट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह इस मांस को हरिद्वार…