अल्मोड़ा : देर रात सड़क पर पलटा ट्रक, वाहन मालिक की कुचले जाने से मौत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में गत देर रात्रि निर्माण सामग्री से लदा एक ट्रक बाड़ेछीना से कुछ दूरी पर सड़क से नीचे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में गत देर रात्रि निर्माण सामग्री से लदा एक ट्रक बाड़ेछीना से कुछ दूरी पर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में मालिक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं चालक ने वाहन से बाहर कूद कर अपनी जान बचा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात बाड़ीछीना से कुछ दूरी पर एक ट्रक पलट कर सड़क से नीचे जा गिरा। दुर्घटना के बाद निर्माण सामग्री का पूरा मलबा फैल गया। वाहन के नीचे ट्रक मालिक भी दब गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज सिंह धपोला उम्र 28 साल पुत्र मोहन सिंह निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है।

गहरी नींद में ही ट्रक मालिक की हो गई मौत

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। उसने इस हादसे से पहले भी कहीं टक्कर मारी थी। इस बीच वाहन के पीछे निर्माण सामग्री के ढेर पर ट्रक मालिक सो रहा था। जिस कारण जब ट्रक पलटा तो उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला, जबकि चालक चलते ट्रक से कूद गया और उसकी जान बच गई। यह ट्रक हल्द्वानी से मुनस्यारी को जा रहा था।

रेस्क्यू टीम को मामले की सूचना रात 2.35 पर मिली। जिसके बाद टीम मौके को रवाना हुई। एसडीआरएफ सरियापानी के हेड कांस्टेबल रवि रावत, कांस्टेबल दीपचंद्र सती, प्रेम सिंह, मनोज टोलिया, रोहित कांडपाल, बालम सिंह, पैरामेडिक्स अनूप रावत, ड्राइवर विमल रावत शामिल थे। इधर बताया जा रहा है कि चालक का शव ईंटों के ढेर के नीचे दब गया है। अतएव निर्माण सामग्री हटाई जारी है। जल्द ही शव को बाहर निकाल लिए जाने की उम्मीद है।

नाबालिग युवती ने की आत्महत्या

खत्याड़ी के तोक दरखास में एक नाबालिग युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में ही फांसी लगा जान दे दी। घटना रविवार सांय की है। बताया जा रहा है कि दीवान राम की 16 वर्षीय पुत्री सोनी अपने कमरे में भी फांसी लगा जान दे दी। परिजन उसे बेस अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवती ने ऐसा क्यों किया इसके विषय में जानकारी नहीं मिल पाई है। आज शव का पोस्टमार्टम होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *