लालकुआं (बड़ी खबर) : सेंचुरी पेपर मिल के 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में हड़कंप

लालकुआं। राज्य में आए दिन कोरोना अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है, आज प्रदेश में 1560 नए केस मिले है जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 254 हो गई हैं। तो वहीं लालकुआं क्षेत्र की सेंचुरी पल्प पेपर मिल में भी कोरोना का धमाका हुआ है।
यहां 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के अंदर जाकर 101 श्रमिकों की आरटीपीसीआर जांच की थी। जिसमें से 29 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल एवं स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। News WhatsApp Group Join Click Now
पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, उत्तराखंड में इस तारीख को चुनाव
स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में सेंचुरी मिल प्रबंधन से तालमेल बिठाकर सभी 29 कोरोना पॉजिटिव मजदूरों से संपर्क स्थापित कर सभी को होम आइसोलेशन करने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे का कहना है कि गत 6 जनवरी को उनके द्वारा सेंचुरी पेपर मिल में 101 श्रमिकों की रेंडम आरटीपीसीआर जांच की गई थी, जिनकी आज रिपोर्ट आई है।
उक्त रिपोर्ट में 29 श्रमिक पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन के सहयोग से सभी श्रमिकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें होम आइसोलेशन करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना क्षेत्र में आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड : आचार संहिता से पहले शिक्षा विभाग में हुए बंपर प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट