AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
Bageshwar Breaking: ट्रक खाई में गिरा, चालक घायल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के थाना क्षेत्र कौसानी के अंतर्गत हल्द्वानी से ईंट, सरिया व सीमेंट लेकर गरुड़ आ रहा ट्रक भोजगण (लौबाज) के पास असंतुलित होकर खगरिया गधेरे में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक राजेंद्र नाथ घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और खुद भी राहत कार्य में जुट गए। बाद में घायल को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भर्ती किया। जहां उसकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है।