HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: ट्रक चालक की पुलिस में झूठी सूचना, खुद फंसा

Almora Breaking: ट्रक चालक की पुलिस में झूठी सूचना, खुद फंसा

— रात पुलिस की बेवजह फजीहत, 05 हजार का जुर्माना, डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
— आपसी झगड़े से तैश में आकर दूसरे ट्रक के बारे में दी थी झूठी सूचना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

एक ट्रक चालक को दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। झूठी शिकायत से पुलिस की रात बेवजह फजीहत भी हुई। इस पर पुलिस ने इस ट्रक चालक को 05 हजार रुपये का जुर्माना ठोका और उसका चालान कर डीएल निरस्तीकण की कार्यवाही भी कर दी।

हुआ यूं कि गत 15 ​नवंबर 2022 की रात्रि को एक ट्रक चालक ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि ट्रक संख्या यूके 04 सीए 2157 में किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है और उसने किसी महिमा के साथ अपराध होने का अंदेशा व्यक्त किया। सूचना पर सोमेश्वर पुलिस व अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने ताकुला बॉर्डर, कोसी कस्बा, सोमेश्वर व अन्य संभावित जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी और उस ट्रक की तलाश की गई। साथ ही सूचना देने वाले ट्रक ड्राइवर से पूछताछ हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका शराब के नशे में दूसरे ड्राइवर से विवाद हो गया था। इसकी कारण उसे परेशान करने की नियत से उसने गलत सूचना दी।

थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने झूठी सूचना देने वाले ट्रक चालक अशोक कुमार आर्य, निवासी ग्राम झुपुलचौरा, थाना सोमेश्वर का उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर उसे 5000 रुपये का जुर्माना ठोका। आपसी विवाद करने वाले दोनों चालकों के वाहनों का कोर्ट चालान किया और दोनों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments