हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौलापार में लखनऊ के पर्यटकों की कार से भिड़ा ट्रक, तीन महिलाओं समेत चार जख्मी
हल्द्वानी। काठगोदाम थाने के अंतरगत आने वाले गौलापार के खेड़ा गांव के पास लखनऊ से नैनीताल जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों से भरी एक कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गए। कार के चालक को बामुश्किल बाहर निकाला जा सका। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को 108 सेवा की मदद से अस्पताल को भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन छेड़ा। घायलों का उपचार चल रहा है। और पुलिस उनके बयान की प्रतीक्षा कर रही है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसका चालक कार में ही फंस गया। जिसे तकरीबन एक-सवा घंटे की मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार है।
भाभी-देवर के अवैध संबंध, भाभी के कहने पर भाई ने की भाई की चाकू से गला काटकर हत्या