AccidentChamoliUttarakhand
चमोली ब्रेकिंग : रामनगर से माल लेकर जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
चमोली। रामनगर से माल लेकर पोखरी गया ट्रक बिनायकधार दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज शाम करीब पौने चार बजे ट्रक संख्या uk19ca 0476 रामनगर से माल लेकर पोखरी गया था। जहां बिनायकधार में चालक ट्रक को बैक कर रहा था। तभी अचानक सड़क का पुस्ता टूट गया, जिससे ट्रक सड़क से करीब 30 मीटर नीचे आवासीय मकानों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। थाना पोखरी और स्थानीय लोगों द्वारा चालक को हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सायं 5 बजे के करीब ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम महेंद्र सिंह पुत्र नैनसिंह निवासी रामनगर बताया जा रहा है।
कोरोना ब्रेकिंग : 466 नए मामले आए सामने, एसटीएच हल्द्वानी में तीन मरीजों ने तोड़ा दम