Bageshwar: जिले में अतिवृष्टि से दुश्वारियां बढ़ी, तीन मकान ध्वस्त

— बालीघाट—धरमघर सड़क बंद रहने से घंटों फंसे रहे यात्रीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के कपकोट और दुग-नाकुरी तहसील में अतिवृष्टि का दौर जारी है। मंगलवार की…




— बालीघाट—धरमघर सड़क बंद रहने से घंटों फंसे रहे यात्री
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिले के कपकोट और दुग-नाकुरी तहसील में अतिवृष्टि का दौर जारी है। मंगलवार की राह हुई बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इसके अलावा काफलीगैर तथा गरुड़ तहसील में बारिश से तीन मकान ध्वस्त हो गए,​ जिससे नौ लोग परेशान रहे। जिले में आठ ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद हैं। बालीघाट-धरमघर सड़क बंद रहने से लोग दो घंटे विलंब से गंतव्य तक पहुंचे।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार असों-बसकूना, कपकोट-पिंडारी, सौंग-खलधार, झणकोट-सुंदिल, मुनार-सूपी, शामा-लीती-गोगिना, रिखाड़ी-बाछम, कपकोट -कर्मी मार्ग बंद है। इन मार्गों पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गया है। कई मार्ग ऐसे हैं जहां भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है। इन मार्गों से मलबा हटाया जा रहा है। जहां भूस्खलन हो रहा है उनके खुलने की संभावना अभी नहीं है। इसके अलावा सरयू का जलस्तर बढ़ने से बुधवार को नगर में पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही। तहसील मार्ग समेत विभिन्न इलाकों में पानी नहीं आया। इस कारण लोग परेशान रहे।

इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बारिश से जो मार्ग बंद हैं उन्हें खोलने का कार्य जारी है। आपदा से अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। तहसील तथा जिला मुख्यालय में बने आपदा कंट्रोल रूप के कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *