AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज सायं यहां उत्तराखंड किसान सभा, जनवादी महिला समिति, सीटू, केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन व नौजवान सभा के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पुलवामा के शहीदों एवं किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों तथा तपोवन हादसे के शिकार मजदूरों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त संगठनों के प्रतिनिधि सायं करीब 7 बजे यहां शिखर तिराहे के समीप स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश पांडे, सुनीता पांडे, आरपी जोशी, अरुण जोशी, महेश आर्या, स्वप्निल पांडे आदि शामिल हुए।