👉 स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण, शौर्य गाथा का बखान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ‘मेरी माटी—मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत बीडी पांडे कैंपस पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। वीर जवानों के शौर्य गाथा का बखान किया गया। विद्यार्थियों ने उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली।
शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया। देश की आजादी के वीरों को वंदन किया। बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिसर की निदेशक डा. दीपा कुमारी ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। भारत के इतिहास का कभी नहीं भुलाया जाने वाला दिन है। 1947 में अंग्रेजों ने देश स्वतंत्र हुआ। जिसमें देश के बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने वीरों का वंदन कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाए। डा. नेहा भाकुनी ने संचालन किया। इस मौके पर डा. जीवन गढ़िया, डा. भगवती नेगी, डा. जगवती, डा. जयति, डा. रेखा भट्ट, डा. राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।