Bageshwar Braking: मालता में मकान पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला, पेड़ गिरने से कहीं सड़क बंद, तो कहीं 20 गांवों की बिजली गुल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील बागेश्वर के मालता में एक मकान के ऊपर पेड़ गिर जाने से मकान में दरारें आ गयी है। पेड़ गिरने से बागेश्वर-गुरना-दफौट मोटरमार्ग बंद हो गया है। उधर विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से 20 गांवों की बिजली गुल हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि तहसील बागेश्वर के ग्राम मालता में चरण सिंह के मकान के ऊपर पेड़ गिर जाने से मकान में दरारें पड़ गयी है। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मकान में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी है और एक कमरे में चरण सिंह का आवास है। मकान पर विशालकाय पेड़ गिरते समय कोई वाहन व दुकान में लोग मौजूद नहीं थे। अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बागेश्वर : जिले में कोरोना के 68 एक्टिव केस, आज दो नए मामले, 6 मरीज हुए स्वस्थ
उन्होंने बताया कि मौके को जेसीबी मशीन व आपदा राहत दल रवाना हो गया है। शीघ्र ही मकान पर से पेड़ हटाकर यातायात भी सुचारू कर दिया जाएगा। इधर अधिशासी अभियंता विद्युत भाष्कर पांडेय ने बताया कि 33/11 केवी उप संस्थान शामा से लीती, गोगिना, कीमू तक जाने वाली मुख्य लाइन पर पेड़ गिरने से लीती, गोगिना, रिठकुला, कीमू, मल्खाडुगर्चा, हरसिंयाबगड़, भनार रातिरकेटी, सतगढ़, हम्टी कापड़ी, इत्यादि 20 गांव की बिजली बाधित हो गयी है।
हेल्थ बुलेटिन अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 222 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती जंग
उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित मैक्स, एक की मौत, 3 घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस
बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले