HomeRailwayट्रेन संख्या 15013-15014 काठगोदाम-जैसलमेर अब इस स्टेशन पर रुकेगी

ट्रेन संख्या 15013-15014 काठगोदाम-जैसलमेर अब इस स्टेशन पर रुकेगी

रेलवे न्यूज| यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और अपडेट जारी किया है। लेकिन यह अपडेट राजस्थान का प्रतिष्ठित दादू दयाल जी मेला में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए लाभदायक है।

जैसलमेर-काठगोदाम का होगा अस्थाई ठहराव

रेलवे के मुताबिक, उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल अंतर्गत नरेना स्टेशन के निकट लगने वाले दादू दयाल जी मेला के श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 23 फरवरी से 03 मार्च 2023 तक 15013-15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का नरेना स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।

🚆 जैसलमेर से 24 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 14.06 बजे पहुंचकर 14.08 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में काठगोदाम से 23 फरवरी से 02 मार्च, 2023 तक चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस नरेना स्टेशन पर 11.00 बजे पहुंचकर 11.02 बजे छूटेगी।

उत्तराखंड: शादी के तुरंत बाद दूल्हा पहुंचा हवालात, दोनों पक्षों की मारपीट में कूदना पड़ा भारी

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments