HomeAccidentहल्द्वानी में दर्दनाक हादसा - दो लोगों की मौत, एक गंभीर

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा – दो लोगों की मौत, एक गंभीर

Haldwani News | हल्द्वानी में मंगलवार अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बरेली रोड तीनपानी मण्डी के पास एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सभी कार सवार बागेश्वर निवासी हैं। News Group Link – Click Now 

पुलिस के मुताबिक एक ट्रक चालक ने 3 बजे करीब मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी कि बरेली रोड तीनपानी मंडी के पास एक स्विफ्ट कार जिसका नंबर UK02A-9035 किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं। चौकी मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि कार में तीन लोग फंसे हुए थे। मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के माध्यम से वाहन को काटकर तीन लोगों को कार से निकाला गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है।

मृतक की पहचान संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर और गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर के रूप में हुई है। जबकि हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर फरार हो गया।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनीताल रोड की है। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसा किस गाड़ी से हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश, 18 घायल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments