अपडेट : दर्दनाक सड़क हादसे में चली गई 03 जानें, मौलेखाल बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा, मांगी थी कार में लिफ्ट मौत का आ गया बुलावा !

अल्मोड़ा। जनपद के सल्ट क्षेत्र अंतर्गत रणथमल—नौकुचिया मोटर मार्ग में वैगनार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना का…

अल्मोड़ा। जनपद के सल्ट क्षेत्र अंतर्गत रणथमल—नौकुचिया मोटर मार्ग में वैगनार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना का सबसे दर्दनाक पहलू तो यह है कि इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों में जो एकमात्र व्यक्ति बच गया उसका हाल में ही विवाह हुआ था और वह अपनी पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा था, लेकिन हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चार लोग रणथमल से नौकुचिया को प्राइवेट वैगनार संख्या डीएल 7 सीएच 2843 में सवार होकर जा रहे थे। दु:खद घटनाक्रम के अनुसार कार सुरेंद्र राम 55 वर्ष पुत्र भगत राम चला रहा था। जो दिल्ली में नौकरी करता था तथा लॉक डाउन के दौरान घर आया हुआ था। वह मौलेखाल बाजार आया था और वहां से लौटते वक्त उसने नौकुचिया को जाने वाले लोगों को भी लिफ्ट मांगने पर वाहन में बैठा लिया। लौटते वक्त कालीगांव के पास भीतर की ओर स्थित लिंक रोड में रथथमल—नौकुचिया मोटर मार्ग में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से पलटी खाते हुए पहले नि​चली सड़क पर गिरा, फिर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में सुरेंद्र राम पुत्र भगत राम निवासी रणथमल, आनंद सिंह 62 साल पुत्र देव सिंह त​था पार्वती देवी उम्र 22 साल पत्नी महेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महेश कुमार 25 साल पुत्र नंद राम निवासी मौल गांव वाहन से बाहर छिटक गया और उसकी जान बच गई, लेकिन उसकी पत्नी पार्वती इस दुनिया से असमय ही चली गई। विगत माह ही उसका विवाह हुआ था और वह अपनी पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा था, लेकिन वापसी में यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। घटना में एक मात्र जीवित बचे महेश कुमार को देवायल स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

सबसे पहले सीएनई में पूर्व प्रेषित समाचार —

अल्मोड़ा। यहां सल्ट ब्लॉक में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नौकुचिया—रणथमल मार्ग में आज सोमवार देर शाम यह हादसा हुआ है। एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती किया गया है। मरने वालों में एक महिला व दो पुरूष शामिल हैं। खबर पर हमारी नजर बनी है। जुड़े रहें सीएनई न्यूज से।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *