⏩ मल्ला प्यूड़ा में डेढ़ घंटे बाद सुचारू हुआ यातायात
सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी
भारी बारिश के बाद जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जहां कई आम संपर्क मार्गों को नुकसान पहुंचा है, वहीं कई राजमार्गों पर भी मलबा आने की सूचना है। नथुवाखान रामगढ़ मोटर मार्ग पर मल्ला प्यूड़ा में भी पहाड़ से भारी मलबा आने से मार्ग लंबे समय के लिए बंद हो गया था, जिसे अब जेसीबी की मदद से खोल दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में बीती रात से काफी बारिश हुई है। जिसके चलते आंशिक नुकसान की भी सूचना है। नथुवाखान रामगढ़ मोटर मार्ग पर मल्ला प्यूड़ा में आरोही संस्था के पास भी सड़क पर भारी मलबा आ गया था। दोपहर 03 बजे से यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्परता के साथ जेसीबी की मदद से मलबा हटा कर इस मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे बाद खोल दिया गया। जिसके बाद यातायात पुन: संचालित हो सका। बताया जा रहा है कि एसएसपी के आदेश के बाद रिसोर्टों के सत्यापन के लिए गई क्वारब पुलिस टीम भी मलबा आने से मार्ग में ही फंस गई थी। मार्ग खुलने के बाद टीम गंतव्य को रवाना हो पाई।