अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव के लिए कल बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दशहरा महोत्व को देखते हुए पुलिस महकमे ने कल यानी 12 अक्टूबर को नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया है।…

अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव के लिए कल बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दशहरा महोत्व को देखते हुए पुलिस महकमे ने कल यानी 12 अक्टूबर को नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया है। 12 अक्टूबर को इस प्रकार रहेगा ट्रैफिक प्लान:—

1. एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त दोपहिया व चौपहिया वाहन समय दोपहर 12 बजे के बाद वाया धारानौला/शैल बैण्ड को डायवर्ट किया जायेगा।
2. लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर कोई भी दोपहिया व चौपहिया वाहन समय दोपहर 12 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड/धार की तूनी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
3. करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को समय दोपहर 12 बजे के टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
4. माल रोड से खुकरी गेट की ओर आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।
5. पिथौरागढ़/बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन वाया एनटीडी धारानौला या शैल बैण्ड लोअर माल रोड होते हुए गन्तव्य को जायेंगे।
6. हल्द्वानी से आने वाले चौपहिया वाहन वाया बेस तिराहा से कोसी या करबला से धारानौला से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
7. कौसानी/रानीखेत/गरुड़/कोसी से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन पाण्डेखोला तिराहा से लोअर माल रोड से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
8. केमू/रोडवेज बसें/ट्रक दोपहर 12 बजे के बाद नगर अल्मोड़ा माल रोड में प्रवेश नहीं करेगें।
9. जब दशहरा के पुतले खुकरी गेट/सीतापुर मोड़ पर पहुंचेंगे, तब करबला से आने वाले वाहनों को हिमाद्री होटल पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। उसी दौरान शिखर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को वाया लिंक रोड जलाल तिराहा को डायवर्ट किया जायेगा।
10. सायं समस्त पुतले जब शिखर तिराहा-एलआरसाह रोड-मिलन तिराहा से बाजार में प्रवेश करने के बाद माल रोड की यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया जायेगा।
11. माल रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति ही लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *