HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: 07 साल बाद कत्यूरघाटी बर्फ से लकदक, कौसानी—ग्वालदम में पर्यटकों...

Bageshwar Breaking: 07 साल बाद कत्यूरघाटी बर्फ से लकदक, कौसानी—ग्वालदम में पर्यटकों ने कैमरे में कैद किए खूबसूरत प्राकृतिक नजारे

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
बागेश्वर जनपद की कत्यूरघाटी के ऊंचाई वाले दर्जनों गांव बर्फ से लकदक हैं। सात साल बाद कत्यूरघाटी के गांवों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। कौसानी व ग्वालदम में पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया। स्थानीय लोगों व बच्चों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया।

कत्यूर घाटी के ह्वील-कुलवान, सिरकोट, ज्वणास्टेट, लोहागड़ी, दाबू-हड़ाप, पय्या, सलखन्यारी, सिमगड़ी, कंधार, उड़खुली, लमचूला, पांडुस्थल, जखेड़ा, अणा, लोहारचौरा, बद्रीनाथ, सौली, नाकुरी समेत गोपालकोट की पहाड़ियों, कौसानी, बौधाणगड़ी, पिनाथ व ग्वालदम में जमकर हिमपात हुआ। नीचे बसे गांवों में बर्फ तो गिरी पर टिकी नहीं। जिससे घाटी में रहने वाले लोग मायूस नजर आए।गरुड़ बाजार, टीटबाजार, गागरीगोल आदि इलाकों से लोग बर्फबारी का आनंद लेने कौसानी व ग्वालदम पहुंचे और बर्फ में जमकर सेल्फी ली। इससे पूर्व पंद्रह दिसंबर 2014 में कत्यूर घाटी के सभी गांवों में जमकर बर्फबारी हुई थी।

सात साल बाद फिर हुई बर्फबारी से लोग प्रफुल्लित नजर आए। बर्फबारी होने से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फ़ीली हवाएं चलने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है। शुक्रवार को ठंड से निचली घाटी के लोग घरों में ही दुबके रहे।जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में ग्रामीणों ने बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंके और जमकर मस्ती की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments