Almora News : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे अल्मोड़ा, करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास, जनपद के यह मंदिर नवग्रह सर्किट में हुए शामिल, लोक कलाकारों-ढोल-दमाऊ वादकों को दिलायेंगे अंतरराष्ट्रीय पहचान
CNE REPORTER, ALMORA
प्रदेश के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज विकास भवन में पर्यटन व सिंचाई महकमे के करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने आज अल्मोड़ा जनपद को 5 करोड़ 64 लाख 94 हजार की योजनाओं की सौगात दी। एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास योजनाओं क लिए 8803 करोड़ के कार्य 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्ताव पारित किये गये हैं। राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही 13 जनपदों में थीम बेस्ड नये गंतव्य स्थल विकसित किए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। साथ ही बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना के निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
पर्यटन मंत्री ने ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना के अंतर्गत ग्राम मावड़ा में विकास कार्यों के लिए 48.57 लाख, भतरौजखान में 1.71 करोड़ 10 हजार की लागत से निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण के साथ नाबार्ड के अंतर्गत भैसियाछाना विकासखंड में सिंचाई विभाग की 1.60 करोड़ 99 हजार रूपये की लागत से तड़खेत नहर की पुनस्र्थापना एवं जीर्णोद्धार योजना, त्रिमैली-नौगांव नहर की 1.84 करोड़ 28 हजार की योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवग्रह सर्किट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर मंदिर को शिव सर्किट, चितई गोलज्यू मंदिर, बिनसर में गैराड़ गोलज्यू मंदिर को नागराजा एवं गोलज्यू मंदिर सर्किट में, छत्तगुला (द्वाराहाट) स्थित बद्रीनाथ मंदिर और नाराय काली (बारामंडल) के राम मंदिर का विष्णु, राम व नरसिंह मंदिर सर्किट में शामिल करने के साथ-साथ मानिला में मानिला देवी, कटारमल में सूर्य देव मंदिर, विजयपुर (द्वाराहाट) खलबाग स्थित पौराणिक महत्व के शनिदेव मंदिर को नवग्रह सर्किट में शामिल किया गया है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि धार्मिक सर्किटों के माध्यम से जहां राज्य में तीर्थाटनों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोग रोजगार से भी जुड़ सकेंगे। उन्होंने इस मौके पर बड़ी योजनाओं पर किए जा रहे कार्यों व खर्च की गई धनराशि का भी विस्तार से विवरण दिया। इस मौके पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी, विधायक रघुनाथ सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, युवा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल आदि मौजूद थे।
लोक कलाकारों-ढोल-दमाऊ वादकों को दी सौगात
महाराज ने कहा कि कोरोना काल में लाॅक डाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकारों व ढोल-दमाऊ वादकों को जिलाधिकारियों के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के अलावा उनके मानदेय व यात्रा भत्ते मं भी दोगुनी वृद्धि की गई है। कहा कि प्रदेश की लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए शीघ्र ही राज्य में ढोल दमाऊ वादकों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने और उनकी स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए संस्कृति विभाग सभी जिलों के ढोल दमाऊ वादों का एक बड़ा आयोजन कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅड में इसे दर्ज करवाने की योजना पर भी विचार चल रहा है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की और अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर घर से धन संग्रह की बात कही।