Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
कोरोना ब्रेकिंग : 319 मामलों के साथ 12493 हुआ कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, बागेश्वर में तीन, नैनीताल में 23, यूएस नगर में 38 मामले सामने आए

देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज यानी सोमवार को 319 नए मामले सामने आए हैं। इसीके साथ प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12493 हो गई है। आज 385 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस तरह ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 8485 पहुंच गया है। अभी प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 3806 लोग अपना उपचार करा रहे हैं। सोमवार को हरिद्वार में 109 नए मामले सामने आए। नैनीताल में 23, उधमसिंह नगर में 38, और रुद्रप्रयाग में 41 नए मामले सामने आए हैं। बागेश्वर जिले में 3 नए मामले आए, चमोली जिले में एक नया मामला आया, चंपावत जिले में एक नया मामला, देहरादून जिले में 10 नए मामले सामने आए हैं। पिथौरागढ़ में एक मामला आया है। टिहरी गढ़वाल में 15 मामले सामने आए हैं। और उत्तरकाशी में 77 मामले सामने आए हैं।
