BAGESHWER BREAKING: नाबालिग लड़की को बहला—फुसलाकर ले गया और फिर दुष्कर्म, पुलिस ने लड़की बरामद की और आरोपी युवक भेजा जेल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को आरोपी युवक के घर से बरामद कर लिया है और युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दूसरी ओर नाबालिक लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया है।
मामला गत सात मई का है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की। नाबालिग को खोजने के लिए एसआइ कृष्णा गिरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाया और पुलिस रामनगर पहुंच गई। पुलिस ने नैनीताल जिले के शिवनाथ पुरी, मालधन, रामनगर निवासी 19 वर्षीय युवक सागर कुमार पुत्र चिरंजी लाल के घर से नाबालिग लड़की को बरामद किया और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस दोनों को रविवार को बागेश्वर कोतवाली ले आई। लड़की से पूछताछ की और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366, 376 और पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया है। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक यहां काम करता था और उसकी गतिविधियों की भी अलग से जांच की जा रही है। यह धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम में महिला आरक्षी गोविंदी गढ़िया, सुनील बहुगुणा आदि शामिल थे।
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद