सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मौसम विभाग से जारी सूचना में भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कल बुधवार 20 जुलाई को जनपद के समस्त स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।
डीएम अल्मोड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कल 20 जुलाई को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कक्षा एक से 12 तक के सभी शासकीय व अशासकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किये हैं। ज्ञात रहे कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कल 20 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के अधिकाश जनदपों में जिलाधिकारियों द्वारा अवकाश की घोषणा कर दी गई है।