HomeBreaking Newsकल भी ऊधमसिंह नगर जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी...

कल भी ऊधमसिंह नगर जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

Uttarakhand School News | जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने ऊधमसिंह नगर जिले में कल मंगलवार 9 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी कल 9 जुलाई को जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर का आदेश…

8 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले में 12 जुलाई तक कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद ऊधमसिंह नगर में 7 जुलाई की रात्रि से 8 जुलाई तक 117.88 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। वर्तमान में जनपद में हो रही वर्षा से नदी-नाले उफान में है और जलभराव हुआ है, साथ ही पहाड़ी जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 09.07.2024 (मंगलवार) को बंद रहेगा।

अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Uttarakhand School News : यहां दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल मंगलवार को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments