BREAKING NEWS: बागेश्वर में कहर बरपा रहा कोरोना संक्रमण, मृतकों की संख्या पहुंची 30, आज कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 166

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। आज जिले में 166 नये कोरोना संक्रमित केस आए। पिछले 24 घंटों में जिले में 7 मौतें हो चुकी हैं और 15 दिनों में जिले में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है। अब तक 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी से मिली जानकारी के अनुसार आज 166 नये कोरोना पॉजिटिव केस जिले में आए हैं जबकि 24 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसके अलावा आज जिले से 862 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब एक्टिव केसों में से 70 संक्रमितों का उपचार कोविड केयर सेंटर व कोविड अस्पताल में भर्ती हैं? जबकि 830 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। जिले में अब तक 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। डा. जोशी ने बताया कि सभी मृतकों का कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान