Covid-19NainitalReligionUttarakhand
हल्द्वानी: आज लौकी की पार्टी हुई गौला में आवारा गोवंश की
हल्द्वानी। आज लगातार पांचवें दिन सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में दर्जनों गायों को चारा व लौकी आदि सब्जी खिलाई गयी। आज के गौ सेवा में विधायक प्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की द्वारा चार कुंटल लौकी उपलब्ध कराई गई। सहयोगी टीम में पंकज कश्यप जीत सिंह साहिल राज अंशु रॉनी सचिन राठौर आदि शामिल थे।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व पंकज कश्यप ने कहा— बेजुबानों के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, किसी पशु को भूख से मरने नहीं दिया जायेगा।