✍️ विक्टोरिया प्रीमियर लीग के तहत चौथे रोज खेले गए दो मैच
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के तहत आज के चौथे दिन में दो मैच खेले गए। इन मैचों में अल्मोड़ा वारियर्स व गरुड़ाबाज लायंस ने अपने—अपने मैच जीते।
पहला मैच गोल्डन बॉयज और अल्मोड़ा वॉरियर्स के बीच खेला गया। गोल्डन बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर सभी विकेट खोकर 106 रन बनाएं। अल्मोड़ा वॉरियर्स की ओर से चिराग देउपा अपने 04 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके। गोल्डन बॉयज की तरफ सर्वाधिक 24 रन राहुल गोस्वामी ने बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए 17 ओवर में जीत हासिल की। अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 5 विकेट से ये मैच जीता। मैच में अल्मोड़ा वॉरियर्स के चिराग देउपा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। चिराग ने अपनी टीम के लिए अहम् पारी खेली, जहां पर उन्होंने 29 बॉल में 36 रन भी मारे।
वहीं दूसरा मैच शिव शक्ति और गुरुड़ाबाज लायंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति की टीम 13.5 ओवर ही खेल पाई। जहां पर उन्होंने सभी विकेट खोकर सिर्फ 75 रन बनाएं। शिव शक्ति की टीम से सर्वाधिक रन प्रदीप कार्की ने बनाए। प्रदीप ने 17 बॉल में 22 रन बनाए। गुरुड़ाबाज की टीम की ओर से हर्ष गैड़ा ने अपने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 6 मुख्य विकेट झटके। 75 रन का लक्ष्य या का पीछा करने उतरी गुरुड़ाबांज लायंस ने 4.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। जिसमें सर्वाधिक रन मोहन भट्ट ने बनाए और मोहन ने 19 बॉल में 54 बनाए। मैन ऑफ़ द मैच हर्ष को दिया गया। पहले मैच के अतिथि कोच लियाकत अली और दूसरे मैच में अंकित पांडे ने मैन ऑफ द मैच की सीरीज दी।