अल्मोड़ा: नैनी—जागेश्वर क्षेत्र की समस्याओं राष्ट्रीय दलों को जिम्मेदार ठहराया

✍️ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तत्वावधान में सभा, आंदोलन की धमकी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: धौलादेवी क्षेत्र के नैनी जागेश्वर में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तत्वाधान…

नैनी—जागेश्वर क्षेत्र की समस्याओं राष्ट्रीय दलों को जिम्मेदार ठहराया
















✍️ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तत्वावधान में सभा, आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: धौलादेवी क्षेत्र के नैनी जागेश्वर में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के तत्वाधान में सभा हुई जिसमें क्षेत्र की विविध समस्याओं के निराकरण की पुरजोर मांग उठाई और अ​विलंब समस्याओं पर संज्ञान नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

सभा में उठी समस्याओं में जटा गंगा में झूला पुल का निर्माण, बजेला नैनी मोटर मार्ग, इंटर कॉलेज में टीचर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति, जानवरों से खेती की सुरक्षा आदि शामिल हैं। सभा को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि जब हम अपनी ज़मीन, प्राकृतिक संसाधनों को बचाएंगे, तब ही हमारे गांव बचेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक पार्टी के दो चेहरे हैं, जो भू माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को शासन—प्रशासन के समक्ष पहुंचाया जाएगा। बैठक में पार्टी नेता नारायण राम, अमीनुर्रहमान, नैनी जागेश्वर के आनंद अंडोला, राम सिंह खनी, पान सिंह, सोना, विशन सिंह बोरा, नैन सिंह बोरा, दीवान सिंह प्रधान, मुन्ना देवी, सूबेदार जगत सिंह, कृष्ण प्रसाद, कैलाश प्रसाद, खुशाल सिंह, आनंद सिंह, गणेश सिंह, लखन लाल, देव लाल वर्मा, भगवान सिंह आदि ने अपनी बात रखते हुए नैनी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जनता से क्षेत्रीय पार्टी के बैनर तले संगठित होकर समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट संघर्ष को आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर क्षेत्र के नौजवानों ने गीतों के जरिये समस्याओं को उठाया। सभा की अध्यक्षता उपपा के दीवान सिंह खनी तथा संचालन किशन सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *