हल्द्वानी : जिले के 13 बैरियर रहेंगे सीसीटीवी की निगरानी में

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जिले के 13 बैरियर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। एसएसपी के निर्देश पर रामनगर के हल्दूवा और मोहान बैरियर, कालाढूंगी के बल्ली, गड़प्पू बैरियर, हल्द्वानी के टांडा बैरियर, लालकुआं के गांधीनगर बिंदुखत्ता व सुभाषनगर बैरियर, चोरगलिया के एमबीआर बैरियर, मुक्तेश्वर के धानाचूली, पहाड़पानी, भवाली के खैरना, क्वारब चौकी और बेतालघाट के रीची बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से चेकिंग कर शरारती तत्वों व चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी : नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी से शुरू होगा नामांकन
Uttarakhand : शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए आज फिर जारी किए नए दिशा-निर्देश, आदेश जारी
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से 6-6 मरीजों की मौत, 4402 नए केस – जानें अपने जिले का हाल