कोरोना अपडेट : आज 71 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 37 नए मरीज

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 37 नए मामले सामने आये है जबकि 71 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 637 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 9
हरिद्वार में 3
नैनीताल में 3
पिथौरागढ़ में 3
पौड़ी गढ़वाल में 3
रुद्रप्रयाग में 1
उत्तरकाशी में 1
उधम सिंह नगर में 6
अल्मोड़ा में 5
चमोली में 2
बागेश्वर में 1
टिहरी गढ़वाल में 0
चंपावत में 0
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 342161 पहुंच गई है जिसमें से 328224 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6037 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7363 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : सहायक अध्यापक LT की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Uttarakhand : शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Uttarakhand : झील में उतराता मिला युवक का शव, जेब में रखी डायरी की मदद से हुई शिनाख्त